FakePanicShocking

Was this bike gonna explode on Independence day ?

Spread the truth:

This photo is viral claiming this bike was caught in Sahabad and was meant to explode on Independence day i.e tomorrow. 15th Aug 2017.

Fortunately this was a fake news.

The Bike was a Physics project and the shocking stuff in the photo are not explosives but batteries.
The person who made it accepted it, also started and drove it in front of Police.

 
भिवाड़ी. राजस्थान के अलवर-भिवाड़ीमेगा हाईवे पर कॉसमास सोसाइटी में खड़ी एक बाइक में बम होने की सूचना से हडकंप मच गया। सोसाइटी के लोगों की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सिद्धांत शर्मा और फूलबाग थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। बाइक की जांच की गई। इसमें लाल रंग की पल्सर बाइक में इंजन के स्थान पर कई सेल और बैटरीनुमा डिवाइस लगा था। पैट्रोल टैंक में भी बैटरी लगी थी और स्पीडोमीटर में डिजिटल मीटर चल रहा था।

– करीब एक घंटे हंगामे के बाद बाइक मालिक ने आकर इसे बैटरी से चलने वाली गाड़ी का प्रोजेक्ट बताया।
– इस दौरान युवक ने बाइक चलाकर भी दिखाई। जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
– उधर, घटना के बाद सोसाइटी में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी निवासी आशंकित नजर आए। स्थानीय निवासियों को कहना था कि सोसाइटी में कई दिनों से यह बाइक संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई थी। इसके बावजूद इसके मालिक का पता नहीं किया गया। – Dainik Bhaskar

Hoax Slayer
Follow/Like

Spread the truth:

Hoax Slayer

SMHoaxSlayer is India's largest and oldest Fact Checker. Started in Aug 2015, it had debunked more than 2000 Fake News till now. Check more at smhoaxslayer.com/team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *