मीराबाई चानू के ओलंपिक की जीत से जुडी “धन्यवाद मोदी जी” वाली वायरल तस्वीर फेक है।
Tokyo Olympic Games 2020 में भारतीय महिला स्टार वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए रजत पदक ( Silver Medal ) जीतकर ओलंपिक और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है ।
साइखोम मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 115 किलो और स्नैच में 87 किलो से कुल 202 किलो वजन उठाकर रजत पदक (Silver Medal) जीत लिया ।
मीराबाई चानू के जीत पर देश और दुनिया से लोगों की ढेर सारी बधाईयां आने लगी, पोस्टर छपने और बनने लगे ।
प्रधानमंत्री से लेकर देश के कई नागरिको ने साइखोम मीराबाई चानू को जीत की बधाई दी बाकायदा फेसबुक/ट्विटर पर पोस्ट लगाई और यही नहीं बल्कि देशवासियों ने इस खुशी के मौके पर मीराबाई के नाम का व्हाट्सएप पर स्टेटस भी रखा ।
इस जश्न और बधाई के दौरान सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो से छेड़छाड़ ( Edited Photo ) वाली फ़ोटो वायरल होने लगी जिसमे लिखा है “
Cartoonist Rakesh Ranjan
राकेश रंजन ने फेसबुक पेज तस्वीर लिखा ” ये क्या बात हुई। ”
गुजरात के उद्योगपति और हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए महेश भाई सावनी के समर्थकों द्वारा एक फेसबुक पेज चलाया जाता है जिसपर एडिटेड फोटो साझा की गई है।
धन्यवाद मोदी जी, मीराबाई चानू को मेडल दिलाने के लिए
ये मैडिल मोदी जी ने दिलाया है । या ओलंपिक खेल से कोई बताएगा ? pic.twitter.com/vX8casofmv— arpit kushwaha (@Dharmen75547185) July 30, 2021
इस भारत की बेटी को बधाई जो भारत देश का गौरव है मीराबाई चानू जी आप भी हमारे भारत देश के बताओ की राजनीति बन गई है मेडल आप ने जीता बधाई मोदी जी को दी जा रही है की
धन्यवाद मोदी जी मीराबाई चानू को मेडल दिलाने के लिए । जिसने रात दिन एक कर के खून पसीना बहा कर मेडल लाई उसे दिल सेधन्यवाद pic.twitter.com/39Xzbq5Cuh— Mukesh Yadav (@MukeshY08944519) July 30, 2021
इस भारत की बेटी को बधाई जो भारत देश का गौरव है मीराबाई चानू जी आप भी हमारे भारत देश के नेताओ की राजनीति बन गई है मेडल आप ने जीता बधाई मोदी जी को दी जा रही है की
धन्यवाद मोदी जी मीराबाई चानू को मेडल दिलाने के लिए। जिसने रात दिन एक कर के खून पसीना बहा कर मेडल लाई उसे दिल सेधन्यवाद pic.twitter.com/W24arbaOXG— Mukesh Yadav (@MukeshY08944519) July 30, 2021
'धन्यवाद मोदी जी'
मीराबाई चानू को मेडल दिलाने के लिए।ये मैं नहीं कह रहा भाई पोस्टर पर लिखा है 😃 pic.twitter.com/JFcKNmUX7N
— Sanjay🇮🇳 (@sanjay43210) July 31, 2021
जिस तरह अखिलेश ने NEET में OBC आरक्षण बहाल करने के लिए आंदोलन किया और किसी को दिखा भी नहीं
ठीक उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री जी ने कठिन संघर्ष किया तब जाके मीराबाई चानू को मेडल मिला हैंबसपा लाओं, झूठों को भगाओ@Mayawati@satishmisrabsp @AnandAkash_BSP pic.twitter.com/DN2Lg67gvo
— Arpit Nigam (@Nigam_BSP) July 30, 2021
Truth
साझा की गई तस्वीर के साथ छेड़छाड़ हुई है और यह फेक है।
किरण रिज्जू (Minister of Law and Justice, India Member of Parliament from Arunachal Pradesh) ने सोमवार २६ जुलाई २०२१ को टोक्यो ओलम्पिक रजत पदक विजेता साइखोम मीराबाई चानू लिए अभिनन्दन समरोह का आयोजन किया था। स्टेज पर एक पोस्टर लगा था जिसमे टोक्यो ओलम्पिक रजत पदक विजेता साइखोम मीराबाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है।
उक्त पोस्टर में ” धन्यवाद मोदीजी “ का कहीं जिक्र नहीं है और इसकी पुष्टि DD News द्वारा साझी की गई वीडियो में देखा जा सकता है और इस वीडियो को ALL India Radio ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया है।
यह भारत के लिए गर्व का क्षण है और हर कोई जश्न मना रहा है,
हम उम्मीद करते हैं कि यह जीत अन्य एथलीटों को आगे के खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगी: केंद्रीय मंत्री @KirenRijiju#Cheers4India #OlympicsKiAasha #Olympics2020 pic.twitter.com/yHAaNJJOzb
— ALL INDIA RADIO आकाशवाणी (@AkashvaniAIR) July 27, 2021