क्या आपको आपके अस्तित्व पर शक है ? क्या आपको व्हाट्सएप्प/फेसबुक पे ये साबित करना पड़ता है ?
वक्त/बेवक्त आपको ऐसे मैसेज या पोस्ट दीखते है जो आपको शेयर या फॉरवर्ड करने को कहते है और जिनमे लिखा होता है
– अगर आपमें इंसानियत है तो (शीशा देखिये)
– अगर आप कट्टर हिन्दू (या कोई भी दूसरा धर्म) है तो (घर में भगवान की तस्वीर देखिये)
– अगर आप सच्चे हिंदुस्तानी है तो (आपने पिछले 15 अगस्त को पक्का तिरंगा ख़रीदा होगा ही कार के लिए)
इनमे एक और अच्छी क्वालिटी का मैसेज होता है
– ये पेड मीडिया आपको कभी नहीं दिखायेगी, इसे हर हिंदुस्तानी तक पहुचाइए
बात असल में ये है, की ऐसे मैसेज या तो प्रमोशन या पैसे के लिए होते है या ज्यादातर लोगो को brainwash मतलब लोगो को किसी चीज़ में यकीन करने के लिए होते है, और 90 प्रतिशत झूठे ये तथ्य से घुमाये हुए होते हैं। ज्यादातर धर्म और राजनीती के विषय में होते हैं।
इन सब मैसेज से आपके पैसे भी जा सकते है, जान भी। काफी ऐसे मैसेज दंगे भड़काने के लिए होते है।
मेरी गुज़ारिश है आप सब से, खुद का दिमाग लगाये, या तो न फैलाएं या पहले कन्फर्म कर लें – जय हिंद।
मैं नहीं पूछता आपके कौन या क्या है पर फिर भी इस पोस्ट को पक्का शेयर करें। कॉपी कर के व्हाट्सएप्प पर सबको भेजें।
और सच्चाई से हमेशा अवगत रहने के लिए इस पेज को लिखे करें – www.facebook.com/SMHoaxSlayer https://www.facebook.com/SMHoaxSlayer/photos/a.147357335599672.1073741828.140690692933003/387755034893233/?type=3www.facebook.com/SMHoaxSlayer https://www.facebook.com/SMHoaxSlayer/photos/a.147357335599672.1073741828.140690692933003/387755034893233/?type=3
- No, RBI didn’t say that you’d be penalized for keeping accounts in two banks. - August 5, 2024
- Congressmen are using an edited image explaining why Rahul Gandhi will become PM. - January 19, 2023
- A North Eastern cultural dress worn by PM Modi is being claimed as a Ladies’ dress which is digitally edited. - December 22, 2022