Thnx. Copy this text, save image & forward to all your personal WhatsApp groups –
क्यों चलाया जाता है सोशल मीडिया पर झूठ?
इस सवाल को आप को विस्तार से समझना चाहिए
सबसे पहली बात यह है कि सोशल मीडिया पर जो लोग आपसे लाइक्स लेना चाहते हैं वह लोग झूठ चलाते हैं वह आपके लाइकस लेकर आपकी प्रोफाइल तक पहुंच सकते हैं और आपकी प्रोफाइल से आपका पर्सनल डाटा उठा सकते हैं और यह डाटा को वह अपने शातिर इरादों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
झूठ चलाने वाले दूसरे लोग वह है जो गलत इंफॉर्मेशन से अपना धंधा सवारना चाहते हैं ऐसे लोग अवैज्ञानिक इंफॉर्मेशन से आपको कुछ चीजें खरीदने के लिए बाध्य करते हैं या तो कुछ चीजों को ना खरीदने के लिए बाध्य करते हैं
तीसरे और सबसे खतरनाक लोग वह है जो बार बार एक ही झूठ को दोहरा के आपके मन में किसी विचारधारा को आरोपित करना चाहते हैं यह लोग सामान्यत किसी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े हुए होते हैं और अपने झूठ के सहारे अपना राजनीतिक फायदा सवारते रहते हैं
यह लोग न सिर्फ आपके लिए खतरनाक है बल्कि आपके देश के लिए भी खतरनाक है ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर पहचान के उन को एक्सपोज़ करना चाहिए
आपको जानकर खुशी होगी कि अब यह काम एक खास पेज ने अपने ऊपर लिया है जिसका नाम है SMHoaxSlayer
यहां पर इस पेज की लिंक दी गई है
https://www.facebook.com/SMHoaxSlayer/
इस पेज की विशेषता यह है कि आप इस पेज के एडमिन के साथ बात भी कर सकते हैं उन्हें मैसेज करके!
आपके मैसेज को वह पढ़ कर जवाब भी देते हैं और आपके मन में अगर कोई इंफॉर्मेशन के बारे में शक है तो उसे दूर करते हैं
तो आज ही इस पेज को लाइक करिए और अपने दोस्तों को भी बताइए कि सोशल मीडिया में एक ऐसा पेज भारत का आया है जो झूठों का काल है
जय हिंद
Thanks to
Achaman Kumar – Cartoon
Nehal Vaidya – Text https://www.facebook.com/SMHoaxSlayer/photos/a.147357335599672.1073741828.140690692933003/390218731313530/?type=3
- No, RBI didn’t say that you’d be penalized for keeping accounts in two banks. - August 5, 2024
- Congressmen are using an edited image explaining why Rahul Gandhi will become PM. - January 19, 2023
- A North Eastern cultural dress worn by PM Modi is being claimed as a Ladies’ dress which is digitally edited. - December 22, 2022