सोशल मीडिया पर रविवार को कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी के घर सीबीआइ की छापे की अफवाह फैल गई। हुआ यूं कि व्हाटसअप पर किसी ने अफवाह फैलाते हुए लिख दिया कि गिलानी के घर पर सीबीआइ ने छापा मारा है। उनके घर से 32 करोड़ की नकदी बरामद की गई है। कुल मिलाकर 105 करोड़ के काले धन का पता चला है। देखते ही देखते पूरे कश्मीर में अफवाह फैल गई। गिलानी के घर पर छापे की अफवाह फैलते ही पुलिस, आइबी, सीबीआई और पत्रकार सभी सक्रिय हो गए। सभी एक-दूसरे से इसकी पुष्टि चाहने लगे। गिलानी के घर भी संपर्क किया गया। संबधित पुलिस स्टेशन में भी बातचीत हुई। गिलानी के घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी भी इस छापे की बात से हैरान थे। किसी को पता नहीं कि कौन आया और कौन छापा डाल गया। गिलानी के घर में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि यहां तो रोज ही पुलिस व अन्य एजेंसियों के लोग आते हैं। आज भी आए थे, लेकिन किस एजेंसी से थे, हमें नहीं पता। कोई सीबीआइ वाला नहीं था और न कोई पैसा बरामद हुआ है।
Source: http://www.jagran.com/news/national-a-rumour-on-social-media-about-32-crore-cash-seized-in-a-raid-by-cbi-on-syed-ali-shah-residence-15072084.html https://www.facebook.com/SMHoaxSlayer/photos/a.147357335599672.1073741828.140690692933003/379654869036583/?type=3
- A clash between TMC and BJP workers in WB is viral as citizens protesting against BJP in Bihar. - August 14, 2022
- A set of four photos is viral claiming to be of prominent people out of which three are false. - July 29, 2022
- PM Modi did greet Kovind on his farewell but that part is trimmed in the viral video. - July 24, 2022