क्या आप अपनी बहन, बेटी, पत्नी, या किसी भी महिला साथी की तस्वीर इस तरह के पॉर्न इश्तिहार के साथ देखना चाहेंगे – “अगर आप मुझसे दोस्ती करना चाहते है तो कॉल करे”, ज़ाहिर है नहीं; इससे पहले कि आप इस पोस्ट को लाइक करें या इस पर अपनी सांत्वना जताएँ , इसे पूरा पढ़ लीजिये । आपका सिर्फ ‘एक’ लाइक आपकी/किसी की ज़िन्दगी बर्बाद कर सकता है
काफी लोग फेसबुक पे प्राइवेसी नहीं बदलते, खुला रखते हैं, पब्लिक होती है मतलब कि जो लोग आपकी जान पहचान के नहीं हैं, जो आपकी दोस्तों की सूची में भी नहीं हैं, वो भी देख सकते है, डाउनलोड कर सकते है, मॉडिफाई कर सकते हैं। हम में बहुत कम लोग इस बात को या तो जानते हैं, या इसको अपनी ‘प्राइवेसी सेटिंग्स’ में जाकर बदलते हैं। वैसे आपकी प्रोफाइल को देखने यूँ ही तो कोई नहीं आ रहा , लेकिन जब आप सहानुभूति अर्जित करने जैसे पोस्ट पर लाइक करते हैं या संवेदना के कारण कोई कमेंट कर देते हैं तो एक तरह से आप अपनी प्रोफाइल, और उसमें जितनी भी जानकारी है आपसे सम्बंधित – आपका फ़ोन नंबर, आपकी तसवीरें , आपकी ईमेल – उसे आप न चाहते हुए भी अनजान लोगों से उद्घाटित कर देते हैं।
फेसबुक पे जो सबसे बड़ा घोटाला इस रूप में हो रहा है उसे ‘लाइक फार्मिंग’ कह जाता हैं , यानि कुछ ऐसे पोस्ट डालना जिससे आपकी भावनाएँ जुड़ी हों और आप उस पोस्ट पे बिना सोचे समझे अपनी प्रतिक्रिया देने आ जाएँ। इस तरह के पोस्ट पर कुछ ही समय में हज़ारों – लाखों लाइक और कमेंट आ जाते हैं। और फिर उन्हें डालने वाले इतने लोगों की प्रोफाइल से जो निजी जानकारी मिली है उसका क्या कर सकते हैं –
– आपके फ़ोन नंबर या ईमेल को स्पैम कर सकते हैं, कुछ सामान बेचने जैसी सूचना से
– आपकी तस्वीरों को, ख़ासकर महिलाओं की तस्वीरों को, अश्लील तरीके से किसी भी ऑनलाइन कंटेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि पोर्न साइट पर इससे आपके साथ ही गलत हो सकता है।
आप ये भी सोचते है की “इस ‘एक’ लाइक से मेरा क्या जाता है? शायद किसी का भला हो जाये”
– किसी सेना के जवान के फोटो पे क्लिक करके हमारी देशभक्ति का कोई रिकॉर्ड रखता है? या दिल में ही काफी है।
– क्या भगवान भी फेसबुक अकाउंट से हर बीमार बच्चे के फ़ोटो पे ‘लाइक’ और ‘आमीन’ कमेंट को गिन के फैसला लेते है की इसे जीने दिया जाये या नहीं? ये कोई ओपिनियन पोल नहीं
– “इसे शेयर करने से किस्मत चमकेगी”. चमक गयी ??
– कुछ समय बाद वास्तविक पोस्ट को बदल कर आपके लाइक और कमेंट का दुरूपयोग किसी ऐसी सामग्री के लिए कर सकते हैं जिससे आप सहमत ही ना हों
इसलिए सदैव सतर्क रहिये। आपके लाइक करने से ना ही जवानों के बलिदान के प्रति आपकी कृतज्ञता प्रकट हो पाती है, ना ही किसी आराध्य की तस्वीर पर कुछ लिख देने से आपके भगवान आपसे प्रसन्न हो जाते हैं।
आपकी ऑनलाइन उपस्तिथि आपके लिए किसी तरह का खतरा न लेके आये इसके लिए आपको खुद ही सचेत रहना होगा और खुद से सम्बंधित जानकारी को भी सुरक्षित रखना होगा
केस स्टडी –
http://ift.tt/1Tu97a5
ये प्रोफाइल देखिये, आपको क्या लगता है ?
– ये नाम और प्रोफाइल फ़ोटो असली है ?
– ऐसे पोस्ट से समाज सेवा किया जा रहा है ?
– इसके हर अलग पोस्ट में किसी अलग लड़की की फोटो है तो – – क्या सब इसके दोस्त है
– या पैसे दिए हुए मॉडल है
– या फिर आपके जैसे किसी के प्रोफाइल से उठाई हुई फ़ोटो है?
http://ift.tt/1VUBjAu
इस झूठे लिंक को साढ़े 3 लाख लाइक मिल गये। ये सुदर सी बेचारी बच्ची यमन पे बम के हमले में मरी जबकि इसका कहना है की इसे ब्रेन tumour है। और इसी पोस्ट पे उसने अपने ग्रुप के प्रमोशन के लिए कमेंट किया जहाँ “लड़के लड़की मस्ती कर सके” http://ift.tt/1Tu9663
- Last year’s video from UK of a Sikh chanting slogans in favor of Pakistan is viral as from ongoing framers’ protest. - November 29, 2020
- A yoga video shot before PM Modi was born is viral claimed to be his. - November 25, 2020
- A 15 year old spoof of a suicide bomber in a car is viral now as a real ‘ad’ by Volkswagen. - November 24, 2020