#MannKiBaat :: जनता करे लड़ाई, नेता खाये मलाई :: हम साला एक ठो झूठ को का मार दिए, तुरंत हमको लोग ज्ञान पेलने लगे। हम अब एंटी हिन्दू हो गए ? मित्रों, पेज स्क्रॉल कर के चेक कर लो। और जहाँ तक धर्म की बात है, भाई हमने कभी अपना धर्म ढूढ़ने की कोशिश ही नहीं की, भारतीय धर्म ही काफी है, एक आदर्श भारत मिल जाये, धर्म की मार काट बाद में देख लेंगे। आप तलवार से डांडिया खेलना चाहते हो, कभी देश का सोचा है ? क्यों हमे प्राइवेट स्कूल इतनी खतरनाक फीस ले के लूट रही, सरकार के बस की नहीं एक ढंग का सरकारी स्कूल देने की ? एक ढंग का अस्पताल देने की ? क्यों रोज किसी नेता के कार से ही करोड़ों नए नोट मिल रहे हैं ? क्यों सारे scam वाले नेता अभी तक चैन से सो रहे है? ई David Fincher चचा की “Gone Girl” का जो अंत है, वही देश का हाल है। पक्ष और विपक्ष थोड़ा झगड़ा दिखा के वापस गले मिल के सो रहे है और मीडिया ने जनता को बेवकूफ बनाया हुआ है। अगर सच्चे देशभक्त हो न तो पहले देश का सोचो, एक बांध बनाने में, एक रोड बनाने में लाखों करोड़ों कहाँ गायब हो जाते है ? देश ऐसा चाहिए जहाँ पुलिस FIR लिखे, अदालत में सालों तक केस न चले की चप्पल घिसे, सरकारी दफ्तर में समय पे काम हो, नोट की ज़रूरत न पड़े। सैनकों को OROP के लिए अनशन न करना पड़े। बॉस, हमे पता है कौन से धर्म वाले ज्यादा बुरे है, कौन से कम, कोई दूध के धुले नहीं है। इसलिए वो बाद में देख लियो, मार काट कर लियो, पहले देश का सोचो, सिस्टम का सोचो। कितने गरीब नेता को जानते हो भाई और कितने आमिर, नेताओं के घर में शादी ढाई लाख में होती है ? Get your priorities right first brothers. जय हिंद। it’s the country which matters first, communal hatred should take backseat.
from Hoax Slayer http://www.facebook.com/pages/p/140690692933003
via IFTTT
Latest posts by Hoax Slayer (see all)
- Last year’s video from UK of a Sikh chanting slogans in favor of Pakistan is viral as from ongoing framers’ protest. - November 29, 2020
- A yoga video shot before PM Modi was born is viral claimed to be his. - November 25, 2020
- A 15 year old spoof of a suicide bomber in a car is viral now as a real ‘ad’ by Volkswagen. - November 24, 2020